पोस्त, पिस्तौल और कारतूस सहित युवक गिरफ्तार नाकाबंदी के दौरान दबोचा - Khulasa Online

पोस्त, पिस्तौल और कारतूस सहित युवक गिरफ्तार नाकाबंदी के दौरान दबोचा

हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी पुलिस ने बुधवार देर शाम गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक को पोस्त, पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। युवक के कब्जे से पोस्त बिक्री की डेढ़ लाख रुपए से अधिक की रकम भी बरामद हुई। पुलिस एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिब्बी थाना के एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रोही टिब्बी में सेमनाला पटरी पर पहुंची तो वहां पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़े एक जने की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। शक होने पर पुलिस टीम ने उक्त युवक को वहां खड़े रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 20 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। इसके अलावा युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने पोस्त, देसी कट्टा और कारतूस बरामद कर मौके से गुरदेव सिंह (35) पुत्र बलराज सिंह जटसिख निवासी वार्ड 1, तारासिंहवाली ढाणी पीएस टिब्बी को गिरफ्तार कर लिया।
गुरदेव सिंह के पास से 1 लाख 61 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी मिली, जो उसने पोस्त बिक्री की रकम होना बताया। इस पर पुलिस ने नकदी भी बरामद कर ली। टिब्बी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार संगरिया थाने के कार्यवाहक प्रभारी एसआई शैलेश चन्द को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26