
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम बीती रात को करीब दस बजे के आसपास रामपुरा बस्ती में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की एक युवक जो की संदिग्ध लग रहा है और उसके पास हथियार हो सकता है। जिस पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने युवक से पुछताछ की। पुछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बागवानों का मोहल्ला पुरानी गिन्नाणी निवासी 19 वर्षीय ललित सोंलकी उर्फ लाला के पास से अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपी के पास अवैध हथियार जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

