
अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नोखा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने गश्त के दौरान सिंधु निवासी प्रताप सिंह के पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।


