
अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार





खुलासा न्यूज नेटवर्क। अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। एएसआई गोविन्द सिंह के नेतृत्व में थाना पर गठित टीम द्वारा अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दौराने गस्त सउनि को जरिये मुखबीर ईत्तिला मिलने पर 465 आरडी से रामनगर को जाने वाली रोड पर संदिग्ध व्यिक्ति को चैक किया गया तो उसके कब्जे से देशी कट्टा (पिस्टल) बरामद किया । आरोपी आजम अली पुत्र ममदे खांन निवासी 1 डीएलएमएम दामोलाई आरडी 465 पुलिस थाना छतरगढ जिला के विरूद प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है ।


