Gold Silver

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, रेंज कार्यालय स्पेशल टीम की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आईजी ओमप्रकाश द्वारा बीकानेर रेंज में चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान रेंज कार्यालय स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना नोखा द्वारा 18 दिसंबर को अवैध हथियार रखने वाले अपराधी के विरूद्व नोखा थानान्तर्गत गांव सिजंगुरू जिला बीकानेर में कार्रवाई की गई। अवैध हथियार की सूचना मिलने पर रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर द्वारा दबिश दी गई। जिस पर मौके पर हारून पुत्र छोटू खां उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान निवासी सिजंगुरू पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर में अभियोग संख्या 675 दिनांक 18.12.2024 दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में विमलेश कुमार हैड कानि. 44 रेंज कार्यालय, बीकानेर की विशेष भूमिका रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में नवनीत सिंह उप निरीक्षक, नोखा थानाधिकारी अमित कुमार, विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल (विशेष भूमिका), बाबूलाल डूडी कानि. 778 रेंज कार्यालय, सीताराम कानि. 1707 रेंज कार्यालय शामिल रहे।

Join Whatsapp 26