Gold Silver

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, हथियार को किया जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। जामसर पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से टोपीदार बंदूक जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान जिसकी मोनिटरिंग ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रैंज, बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा की जा रही है। प्यारेलाल शिवरान (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामिण बीकानेर एवं नरेन्द्र कुमार पुनिया (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर के निर्देशानुसार पुलिस थाना जामसर द्वारा कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आर्म्स एक्ट,अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निजी स्तर पर आसुचना संकलन की गई। जिसके तहत 19 सितंबर को थानाधिकारी के नेतृत्व में 28 आरडी नहर जेएमडी खारा के पास से कल्यावण सिंह पुत्र किशन सिंह राजपुत उम्र 50 साल निवासी खारा के पास से एक अवैध हथियार टोपीदार बन्दंूक जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई में कांस्टेबल अजय सिंह की अहम भूमिका रही।

Join Whatsapp 26