
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई







बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को चौपड़ा कटला रानी बाजार में अवैध हथियार बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने चुरू के गिरवरसर के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मदनलाल पुत्र भंवरलाल नायक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।


