
बीकानेर: अवैध एमडी के साथ युवक गिरफ्तार, 62 हजार नकद बरामद




बीकानेर: अवैध एमडी के साथ युवक गिरफ्तार, 62 हजार नकद बरामद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी (नशीला पदार्थ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस थाना टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार 2 जनवरी की रात करीब 10 बजे कनासियों की गली के सामने एक 18 वर्षीय युवक प्रिंस को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 10.27 ग्राम एमडी, 62 हजार रुपये नकद तथा एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध एमडी और बिक्री से संबंधित नकदी के साथ आरोपी प्रिंस को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




