
अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित युवक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। जिसमें 11.69 ग्राम एमडी सहित फलौदी जिले के लक्ष्मणनगर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र बाबुराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी व परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कोार्पियो को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, गंगाराम एचसी, बलवानसिंह एचसी, रामनिवास एचसी, अगराराम कानि, रामेश्वरलाल कानि, गणेशाराम डीआर कानि शामिल थे।


