
पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक को किया गिरफ्तार





पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान पुलिस दल ने बीदासर रोड पर एक नौजवान को गिरफ्तार कर उससे 550 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई मलकीत सिंह अपने सहित कांस्टेबल अनिल कुमार, नरेन्द्रसिंह, कृष्ण कुमार का दल रात करीब 8 बजे रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो यहां खड़ा एक युवक प्लास्टिक की थैली हाथ में लिए हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा कर 21 वर्षीय मुकेश पुत्र पूनमराम माली निवासी चक-43, विजयनगर, गंगानगर को पकड़ कर गिरफ्तार किया व उस की थैली से 550 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



