Gold Silver

अवैध डोडा पोस्त सहित युवक को किया गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। सादुलशहर क्षेत्र के गांव तेरह केएसडी में कार्रवाई कर पुलिस ने 54 किलो पोस्त बरामद की। यह पोस्त एक व्यक्ति ने घर में रखी थी। पुलिस को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने आरोपी ओमप्रकाश को पकड़ा। उसने यह पोस्त गांव के ही अंग्रेजसिंह से लाना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार सादुलशहर थाने का पुलिस दल गुरुवार रात गश्त कर रहा था। उसी दौरान उन्हें मुखबिर के जरिए गांव तेरह केएसडी में पोस्त आने की सूचना मिली। जानकारी पुख्ता होने पर गांव के ओमप्रकाश के घर दबिश दी गई। इसमें घर में रखा 54 किलो पोस्त मिला। शुरुआती पूछताछ में उसने बतया कि उसे गांव का अंग्रेजसिंह ही यह पोस्त उपलब्ध करवाता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इलाके में पोस्त कहां से आ रहा है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Join Whatsapp 26