
चार किलो अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते आज नयाशहर पुलिस ने एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार दबिश देकर गांजा पकड़ा है। पुलिस टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों के सम्बंध में जानकारी जुटा रही थी। इसी के चलते आज चौखुंट फाटक के पास रहने वाले भंवरलाल पुत्र सुखाराम नायक को 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


