Gold Silver

बीकानेर में पंद्रह किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आईजी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर में एक युवक को पंद्रह किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन प्रहार के तहत हो रही इस कार्रवाई में अब तक भारी संख्या में नशीली सामग्री पकड़ी जा चुकी है। लालगढ़ के पास बन रहे फ्लाइओवर के पास एक युवक चोरी छिपे गांजा बेचने की फिराक में था। पुलिस की डीएसटी टीम को इसकी सूचना मिल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महेंद्र बिश्नोई पुत्र शंकरलाल बिश्नोई निवासी नागौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 15 किलो 600 ग्राम गांजा था। बिश्नोई से पूछताछ करके गांजा सप्लाई की चैन का पता लगाया जा रहा है। डीएसटी टीम की सूचना पर बीछवाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने यह कार्रवाई की।

कार्यवाही करने में इनका रहा अहम सहयोग
इस कार्रवाई में डीएसटी के प्रभारी सुभाष बिजारणियां के अलावा, सहायक उप निरीक्षक रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, अब्दुल सत्तार, दीपक यादव, मनोज कुमार, वासुदेव, योगेंद्र, सवाई सिंह, दिलीप सिंह, मुीराम, राजाराम, राजकमल रामस्वरूप व बिरजू सिंह ने सहयोग दिया।

Join Whatsapp 26