Gold Silver

कारतूस और मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार

चूरु। रतनगढ़ के स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया उसके पास से जिंदा कारतूस और पिस्टल की मैगजीन बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को पुलिस गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने वाली रोड पर रामदेव मन्दिर के पास तीन युवक खड़े थे और पुलिस को देखने पर भागने का प्रयास किया लेकिन एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।\ह्म्\ठ्ठयुवक की तलाशी ली, तो इसके पास 4 जिंदा कारतूस व पिस्टल की मैगजीन बरामद की तथा उसके पास मिली बाइक को सीज किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी के दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान वार्ड 12 में रामदेव मंदिर के पास एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और वहां खड़े होकर बातें कर रहे थे। पुलिस को देखकर दो जने मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया युवक तहसील के गांव बीनादेसर निवासी 27 वर्षीय मदनलाल मेघवाल है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 राउण्ड 7.6 एमएम व एक मैगजीन एवं बाइक मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक हथियारों का सौदा करने आया था और यहां खड़ा होकर वह पिस्टल की मैगजीन बेचने ही आया था। पुलिस उससे और पूछताछ करने की कोशिश कर रही है, ताकि उसके साथियों का पता चल सके।

Join Whatsapp 26