नशे के खिलाफ कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार
नशे के खिलाफ कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार
बीकानेर,11 जून। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवक के पास से करीब दो किलो अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस ने की है। पुलिस टीम रावतसर मेगा हाईवे रोड पर स्थित स्वामी विवेकानन्द कॉलेज के पास, रोही चक 14 केएसपी पुलिया पर पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता नजर आया। शक के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के कब्जे से एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मौके से महावीर पुत्र कृष्णलाल को गिरफ्तार कर हृष्ठक्कस् एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।