Gold Silver

17 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, कार की जब्त

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ की भादरा पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 17 किलो गांजा के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक कार भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान डीएसटी की सूचना पर साहवा बाईपास रोड से रामतलाई भादरा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर रोही भादरा में नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान एक अल्टो कार को रूकवाकर तलाशी तो उसमें 17 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार विनोद कुमार (29) पुत्र रामसिंह गोदारा निवासी हरिपुरा पीएस साहवा हाल वार्ड 25, तारानगर (चूरू) को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26