Gold Silver

टैंट का सामान चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, दो माह से लगातार कर रहा था चोरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। टैंट का सामान चोरी करने के मामलें में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 अप्रैल को परिवादी द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में यह कार्रवाई की है। परिवादी ने बताया था कि उसके टैंट से लगातार दो माह से सामान चोरी हो रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस टीम ने छबीली घाटी के नीचे रहने वाले 19 वर्षीय निर्मल गहलोत पुत्र मनोहर लाल को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ में चोरी किए हुए चार खोमचे बरामद किए गए है। पुलिस अन्य सामान के सम्बंध में आरोपी से पुछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26