
बीकानेर/ अवैध हथियार बेचने वाला युवक धर दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने सीआई ईश्वर प्रसाद की अगुवाई में अवैध हथियार बेचने वाले युवक को धर दबोचा है। पकड़ा गया युवक दावां गांव निवासी रमेश है। पुलिस ने शुक्रवार को अवैध देशी कट्टे सहित केड़ली निवासी हमीराराम को पकड़ा था। जिसने पूछताछ के दौरान हथियार बेचने वाले के नाम को उजागर किया था। जिसके चलते आज पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर अवैध हथियार बेचने व खरीदने वालों की धरपकड़ करेगी। इस कार्यवाही में एएसआई राजूराम,हैड कानि दीपेन्द्र कुमार,हरिनाथ व खुशराज शामिल रहे।


