
बीकानेर / घरेलू गैस सिलेण्डरों से वाहनों में गैस रिफलिंग करने वाला युवक गिरफ़्तार
















खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डरों से वाहनों में गैस रिफलिंग करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग जैसे कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया एवं थानाधिकारी विकास विश्नोई मय बेगराज उपनिरीक्षक, रामफूल सउनि, जगदीश कानि 820 , अशोक कानि 1048 के द्वारा रामा होटल के सामने वाली गली, पाण्डेय पेट्रोल पंप के पीछे भंवरलाल मेहरा पुत्र बालेशन मेहरा निवासी रावतो का मोहल्ला बीकानेर को अवैध गैस रिफलिंग करते हुये 05 एलपीजी गैस सिलेंडर एवं गैस रिफलिंग करने वाली मशीन एवं 02 टैैक्सी जप्त कर प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड को मौका पर बुलाकर अवैध गैस रिफलिंग करने वाले भंवरलाल मेहरा के खिलाफ कार्यवाही कर 05 सिलेन्डर एलपीजी गैस के एवं रिफलिंग करने वाली मशीन को जप्त किया गया व 02 एलपीजी गैस से चलने वाली टैक्सीयो को एमवी एक्ट में सीज की गयी एवं उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु भंवर सिंह राठौड प्रवर्तन अधिकारी बीकानेर को उक्त गैस सिलेन्डर व गैस रिफलिंग मशीन एवं शख्स भंवरलाल मेहरा को सुपुर्द किया गया।


