
नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर 2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मेरी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र 17 साल है, उसको लालचन्द उर्फ रामदयाल पुत्र लाभुराम जाति कुम्हार निवासी हिम्मटसर जो की मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार मय टीम द्वारा अपह्रर्त बालिका को दस्तयाब कर बालिका सुधार गृह में दाखिल करवाया गया व मुताबिक अनुसंधान आरोपी रामदयाल उर्फ लालचन्द पुत्र लाभुराम जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी हिम्मटसर को नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामदयाल उर्फ लालचन्द से अनुसंधान जारी है। इस प्रकऱण के सम्बन्ध में न्यायालय हाईकोर्ट मे भी हैबियर्स कॉपर्स याचिका दायर थी।


