सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ पोस्ट, युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ पोस्ट, युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ पोस्ट, युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चूरू। जिले के सरदारशहर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बजरांगसर निवासी आसिफ खान (22) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव के आदेशानुसार तथा अति. पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व वृताधिकारी रोहित सांखला के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई मय साइबर डेस्क टीम भारत – पाकिस्तान सीमा पर बने मौजूदा तनाव के हालात के मध्यनजर सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक सौहार्द, देश विरोधी, सेना की कार्यवाही, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई वीडियो, फोटो लाइक, शेयर व पोस्ट नहीं करें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और शांति बनाए रखना इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |