
सैक्स रैकेट मामला:फर्जी आईडी से सिमकार्ड देने व केवाईसी अपडेट करने वाला युवक गिरफ्तार





श्रीगंगानगर। साॅफ्टवेयर के जरिए सेक्स रैकेट चलाने वाले गिराेह काे ऑनलाइन पेमेंट अकाउंट खाेलकर देने वाले तथा बड़ी मात्रा में सिमकार्ड जारी करने वाले युवक काे डीएसटी ने मंगलवार काे सूरतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी आदर्श काॅलाेनी में हनुमान मंदिर के निकट निवासी 24 वर्षीय लक्की चुघ पुत्र सतपाल चुघ तथा आरसीपी काॅलाेनी निवासी 25 वर्षीय रजत तिवाड़ी पुत्र महेंद्र तिवाड़ी काे बुधवार काे अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर चल रहे मास्टर माइंड वार्ड नंबर 3 गोविंदसर निवासी संदीप बेनीवाल (20) पुत्र जगदीश बेनीवाल, गोविंदसर हाल मकान 133 सद्भावनानगर शिवालिका सेकंड श्रीगंगानगर निवासी इंद्रपाल कुम्हार (24) पुत्र रामकुमार व मकान नंबर 57, वार्ड नंबर 9 तहसील रोड श्रीविजयनगर निवासी मोहित कुमार उर्फ मोनू (31) पुत्र महेंद्रपाल अरोड़ा दाे दिन के रिमांड पर हैं। इनकाे बुधवार काे अदालत में पेशकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। जांच अधिकारी डीएसटी इंजार्च संदीप खिचड़ ने बताया कि इस मुकदमे में अभी काफी आराेपी फरार और अज्ञात हैं।
गिरफ्तार दाेनाें आराेपी अपराध की नींव रखने वाले
डीएसटी इंचार्ज संदीप खिचड़ ने बताया कि लक्की चुघ की सूरतगढ़ में माेबाइल फाेन की दुकान है। गांवाें-शहर के अनपढ़ गरीब लाेग जाे इससे सिमकार्ड जारी करवाने आते ताे यह उनकी आईडी से दाे सिमकार्ड जारी कर लेता था। एक सिम ग्राहक काे दे देता जबकि एक सिम सेक्स रैकेट चलाने वाले आराेपियाें काे बेच देता था। जांच अधिकारी एसआई खिचड़ ने बताया कि रजत तिवाड़ी विभिन्न माेबाइल सेवा प्रदाता कंपनियाें का प्रतिनिधि है जाे गांवाें-शहराें में घूम घूमकर केवाईसी अपडेट करने का काम करता था। लक्की चुघ की ओर से जारी सिमकार्ड की केवाईसी भी यही करता था। यह बड़ी चतुराई से पेमेंट अकाउंट की केवाईसी भी कर लेता था।
करीब चार साल से चला रहे गिराेह, अब तक सैकड़ाें सिमकार्ड जारी
डीएसटी इंजार्च ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विक्की चुघ ने करीब चार साल से सूरतगढ़ में माेबाइल फाेन की दुकान कर रखी है। उसके द्वारा गाेविंदसर और भाेपालपुरा गांव में बहुत बड़ी संख्या में सिमकार्ड बेचे जाने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। आराेपियाें के माेबाइल फाेनाें तथा लेपटाॅप से बड़ी मात्रा में इस मुकदमे से संबंधित साक्ष्य मिलने की संभावना है। आराेपियाें काे रिमांड पर लेकर मुकदमे के संबंध में विस्तार पूर्वक पूछताछ की जानी शेष है। इनसे पूछताछ के बाद मामले में नई गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
7 सदस्याें काे भिजवाया जेल, इनमें से चार गाेविंदसर निवासी युवक
गिरफ्तार सुनील नाथ (21) निवासी सूरतगढ़, शुभराम कुम्हार (27) निवासी गोविंदसर हाल सद्भावनानगर श्रीगंगानगर, दयाशंकर कुम्हार (27) निवासी गोविंदसर हाल नीलकंठ एन्क्लेव नेतेवाला, सुभाष कुम्हार (28) निवासी वार्ड नंबर 4 गोविंदसर, रमेश कुमार जाट (31) निवासी गोविंदसर हाल वार्ड नंबर 11 सूरतगढ़, गोपीराम मेघवाल (24) निवासी राजाणा थाना राजियासर हाल उदासर फांटा के पास बीकानेर व दीपाराम सांसी (22) निवासी गोविंदसर काे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।


