
बिंदोरी में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने पर युवक गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार






चूरू। बिंदोरी के मौके पर खुशी के माहौल में किराए की लाइसेंसी हथियार से हवाई फायर करना दो युवकों को भारी पड़ गया। हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दूधवाखारा पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने लाइसेंसशुदा हथियार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फायरिंग करने वाला आरोपी फरार हो गया। जिसकी दूधवाखारा पुलिस तलाश कर रही है। दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई ने बताया कि लालासर गांव में 23 जून की रात को किसी शादी समारोह में बिंदोरी थी। जिसमे खुशी के माहौल में हरियाणा के हिसार अग्रोहा निवासी इंद्रपाल बिश्नोई के लाइसेंसी हथियार को लोकेश नाम का युवक किराए पर लेकर आया था। बिंदोरी में दोनों ने हवाई फायर किए। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इंद्रपाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक 12 बोर बंदूक, 30 कारतूस, दो खाली खोखे, एक 32 बोर रिवॉल्वर मय 26 कारतूस, पांच खाली खोखे और लाइसेंस जब्त कर लिया।


