Gold Silver

आईपीएल पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब बरामद

हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस ने जंक्शन बस स्टैंड के पास क्रिकेट बुकी पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। मौके से 6 मोबाइल फोन के अलावा सट्टा लगाने में इस्तेमाल उपकरण जब्त किया है। बस स्टैंड के सामने से लक्की स्टार कॉम्प्लेक्स में सट्‌टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जंक्शन सिटी थाने के सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि जंक्शन पुलिस थाना के एसआई मांगूराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जंक्शन बस स्टैंड के सामने स्थित लक्की स्टार कॉम्पलेक्स में दबिश दी तो एक युवक आईपीएल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाता मिला। पुलिस ने मौके से पिंटू गोयल (38) निवासी वार्ड 48, मकान बी-46, गोल्डन सिटी, चक ज्वालासिंहवाला रोड, जंक्शन को गिरफ्तार किया। सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि मौके से 6 मोबाइल, एक लेपटॉप, एलसीडी स्क्रीन और लाखों का हिसाब बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच खुद थाना प्रभारी अरुण चौधरी कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26