
बीकानेर: युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मामला दर्ज




बीकानेर: युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खाजूवाला के पुली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रेम कुमार, कमलेश कुमार, कलवंत कुमार और भूपेंद्र कुमार ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर खाजूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल मोनू सिंह को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




