
बीकानेर: युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और नकदी-जेवर चोरी का आरोप







बीकानेर: युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और नकदी-जेवर चोरी का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और ढ़ाई लाख रुपए नकद व सोने के जेवरात चोरी करने का का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की शिकायत नाबालिग के पिता द्वारा नोखा थाने में दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि घटना 27 अप्रैल की रात 9 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 1 बजे के बीच की है। आरोप है कि रामदयाल उर्फ लालाराम नामक युवक उनकी नाबालिग बेटी को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी उनके घर में रखे संदूक से करीब ढ़ाई लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

