
आपके बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, छुड़ाना है तो पैसा दो, ऐसा कॉल आए तो विश्वास मत करना, देखे वीडियों





शहर का ये भाजपा नेता ठग से बाल बाल बचे
आपके बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, छुड़ाना है तो पैसा दो, ऐसा कॉल आए तो विश्वास मत करना, देखे वीडियों
बीकानेर। आपके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसें छुड़ाना है तो हमारे बताए हुए यूपीआई नंबर पर जल्दी से पैसा डाल दो! यदि ऐसा फोन कॉल आपके पास भी आता है तो उस पर भूलकर भी विश्वास मत करना। जी हां, क्योंकि ये फोन कॉल पुलिस की तरफ से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के धोखेबाजों की तरफ से आया है जो आजकल बीकानेर में पेरेंट्स को उनके बच्चों के नाम पर फंसाकर पैसा ऐंठ रहे हैं।
पेरेंट्स को निशाना बना रहे पाकिस्तानी धोखेबाज
बीकानेर में पेरेंट्स को उनके बच्चों को पुलिस द्वारा अरेस्ट करने और फिर यूपीआई नंबर पर पैसे डालने की बात कहने वाले फोन कॉल्स पाकिस्तान से किए जा रहे हैं। ये सब धोखेबाजी जिसमें अपने बच्चों को लेकर भावुक होने वाले पेरेंट्स को पुलिस अफसर बनकर आसानी से फंसाया जा रहा है। पुलिस बनकर फ्रॉड कॉल करने को लेकर पहले पुलिस स्टेशन में संपर्क करके पता करें ऐसा हुआ भी या नहीं।
बीकानेर में सामने आए कई मामले
बीकानेर बच्चों को पुलिस द्वारा अरेस्ट करने और फिर यूपीआई नंबर पर पैसे डालने के फोन कॉल्स पाकिस्तान से अब तक कई लोगों के पास आ चुके हैं। सोमवार को बीकानेर में 2 लोगों के साथ ऐसा ही हुआ है। पहला भाजपा नेता दिलीप पुरी के पास आया इसमें बताया कि आपके बडे बेटे को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुरी माजरा समझ गये और ठग के शिकार होते होते बाल बाल बच गये। वहीं दूसराी कॉल अजीत सिंह प्रिसिपल स्टार ट्रैक स्कूल खातूरिया कॉलोनी के पास आया वो भी माजरा समझ गये और ठग की चपेट में आने से बच गये। उन्होंने संयम बरतते हुए ठग को पैसे देने की बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
अरेस्ट बेटे को छोडऩे के नाम पर मांग रहे पैसे
पाकिस्तान धोखेबाज पेरेंट्स को पुलिस अफसर बनकर फोन कॉल करके बोलते हैं उनके बेटे को उसके दोस्त के साथ केस में अरेस्ट कर लिया गया है, अब उसें छुड़ाना है तो हमारे बताए यूपीआई नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दो नहीं तो वो जेल जाएगा। इसके बाद तुम्हारी बदनामी होगी। ये फोन कॉल +92 नंबर से आते हैं जो फ्रॉड होने के साथ ही पाकिस्तान के हैं।
पाकिस्तानी ऐसे कर रहे लोगों को टारगेट
पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी ठग किसी युवक युवती के नाम से परिजनों को फोन करते है कि आपके बेटे ने रेप किया है और उसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया या किसी युवती के नाम से परिजनों को फोन करते है आपकी लडक़ी स्पा सेंटर में पकड़ी गई है अगर आप अपनी इज्जत चाहते हो तो हम वीडियों मीडिया को नहीं दे रहे है आपकी लडक़ी अभी थाने में ही अगर आप चाहते हो कि यह बात समाज में नहीं फैले तो तुरंत यूपीआई नंबर पर इतने रुपये डाल दो आपकी लडक़ी बच जायेगी।

