
आपके घर का सपना होगा साकार वृन्दावन गार्डन के साथ, यह मिलेगी सुविधा






बीकानेर. अम्बेडकर सर्किल स्थित वृन्दावन गार्डन अब आपके शहर में आपके घर का सपना पूरा करेगा। वृन्दावन गार्डन लेकर आया है दो बीएचके व तीन बीएचके के अपार्टमेंट। पन्ना लाल कोठारी ने बताया कि यह आपटमेंट बीकानेर के रेलवे स्टेडियम के सामने स्थित है। जिसमें 1338 स्क्वायर फीट से लेकर 1873 स्कावर फ ीट तक में अपाटमेंट उपलब्ध है। सभी आपटमेंट्स वास्तु के अनुरुप बनाये गए है जिनमे बालकॉनीए ब्रांन्डेड बिजली फीटिंग व सेनेटरी फ ीटिंग की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे, कॉमन एरिया में पॉवर बेकअप की सुविधाए फ़ायर सेफ्टी तथा जिम्रेजियम व कम्यूनिटी सेंटर भी बनाया गया है। एक मंजिल से दूसरी मंजिल में जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा तथा दो अपार्टमेंट को जोड़कर चार व पांच बीएचके अपार्टमेंट बनाया गया है। विजिटर के लिए कवर व ओपन कार पार्किग सुविधा उपलब्ध है। प्रोजेक्ट निदेशक ने बताया कि 31 मार्च से पहले बुकिंग करवाने पर ग्राहकों 2890 स्क्वॉयर फीट एवं उसके बाद 3150 स्क्वॉयर के हिसाब उपलब्ध होगा। ग्राहकों को अभी बुकिंग करवाने पर रेट्स में रियायत दी जा रही है। मो.नं. 8000261987


