Gold Silver

आप का सीधा फोकस बीकानेर संभाग पर, झाडू वालों का रायता फैला रहा ख्याली

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद पंजाब फतेह कर चुकी झाडू वाली पार्टी (आप) ने अब राजस्थान पर नजरें टिका दी है। यहां अपनी जड़े मजबूत करने में जुटे पार्टी के रणनीतिकार खूब दौड़ धूप भी कर रहे है। फिलहाल इनका सीधा फोकस पंजाब के नजदीक लगते बीकानेर संभाग पर है। यहां अपनी जड़े जमाने के लिये पार्टी के प्रदेश प्रभारी खासे उतावले भी दिख रहे। लेकिन इनका ख्याली अपने बदमिजाजी रवैये से पार्टी का रायता फैलाने में जुटा हुआ है । जो छोटी-मोटी बात ही घुर्राना शुरू कर देता है। इसके रवैये से आहत होकर पार्टी के उर्जावान युवाओं ने अपने दिल्ली वाले मुखिया तक शिकायत पहुंचा दी। मुखिया ने भी अपने उर्जाचानों की शिकायत को गंभीरता से लिया और अब जल्द ही ख्याली को पार्टी से किनारे की तैयारी चल रही है।

Join Whatsapp 26