Gold Silver

युवा रंगकर्मी जयदीप उपाध्याय का सीनियर रिसर्च फेलोशिप में चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर देश के विभिन्न कला वर्गों में “असाधारण कलाकारों को”, लोक एवं अन्य कलाओं में “शोधकार्य” हेतु सीनियर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत चयनित शोधार्थी को अपने कला क्षेत्र में दो वर्ष की अवधि तक शोध कार्य करना होता है। इसी योजना के तहत वर्ष 2022-23 में बीकानेर के युवा रंगकर्मी जयदीप उपाध्याय का चयन हुआ है।

जयदीप उपाध्याय सीनियर फेलोशिप के अन्तर्गत राजस्थान के लोक गीतों “राजस्थान के लोक साहित्य में संस्कार गीत :-सामाजिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन” विषय पर दो वर्षीय शोध कार्य करेंगे। उक्त विभाग द्वारा ही प्रदत जूनियर रिसर्च फेलोशिप में वर्ष 2011-2012 में जयदीप उपाध्याय का चयन हुआ था जिसके तहत उन्होंने राजस्थान लोक गीतों में “मरु प्रदेश के निर्गुण संतों की वाणियाँ एवं उनके कलाकार” विषय पर दो वर्षीय शोध कार्य किया।

इस वर्ष सीनियर फेलोशिप में चयन होने पर नगर के रंगकर्मियों रामसहाय हर्ष, विजय शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रोहित बोड़ा, दिनेश रंगा, विकाश शर्मा, रजनीश जोशी, राजेश के ओझा, जीतू जया पारीक आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Join Whatsapp 26