युवा विधायक भाटी का अपने विधानसभा क्षेत्र में मैराथन दौरे, उप जिला हॉस्पिटल भूमि व स्टेडियम का किया अवलोकन, सरपंचों की ली बैठक

युवा विधायक भाटी का अपने विधानसभा क्षेत्र में मैराथन दौरे, उप जिला हॉस्पिटल भूमि व स्टेडियम का किया अवलोकन, सरपंचों की ली बैठक

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री कोलायत आगामी दो दशकों तक पानी बिजली की समस्या नहीं रहेगी। पारंपरिक जल स्रोत के सार संभाल करनी जरुरी है, जल है तो जीवन है इस आशय को लेकर सरपंचो को ग्रामीणों को बताया गया। विधायक अंशुमान सिंह भाटी शनिवार को उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिला अस्पताल तथा खेल मैदान हेतु भूखंड देखा तथा अधिकारियों से फीड बैक लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शीघ्र ही दोनों भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू हो सके।

उप जिला हॉस्पिटल के भूखंड क़ा किया निरिक्षण
शनिवार को दिन में दोपहर के करीब यूपी जिला अस्पताल हेतु कोलायत से टेचरी मार्ग पर सरकारी महाविद्यालय के सामने जगह देखी तथा साथ मे बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी साथ मे ब्लॉक सी एम एच ओ सुनील जैन ने भूखंड हेतु जानकारी उपलब्ध करवाई विधायक आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

 

स्टेडियम का किया अवलोकन
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मड़ रोड से दियातरा मार्ग पर पूर्व मे वन विभाग की जमीन पर बने स्टेडियम का अवलोकन किया तथा पास में ग्राम पंचायत की भूमि का भी अवलोकन किया। मौके पर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार गिरदावर राजेंद्र लखेसर मौजूद रहे। गिरदावर लखेसर ने भूखंडों के नक्शे के माध्यम से विधायक अंशुमान सिंह भाटी को जानकारी दी तथा उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हर संभव स्टेडियम बनाने क़ा संकल्प दोहराया। साथ में भाजपा नेता जय वीर सिंह भाटी को उप जिला अस्पताल तथा स्टेडियम की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा।

 

विधायक ने की जनसुनवाई
झझु चौराहा स्थित निजी होटल मे आम जन की समस्याये सुनी तथा विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को तुरंत बिजली पानी स्वास्थ्य क़ृषि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कहा गया।

 

सरपंचो की लीं बैठक
कोलायत विधानसभा से विभिन्न सूत्र चाहे सरपंचों की बैठक ली। जिसमें उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण के लिए आश्वासन दिया। वही पारंपरिक जल स्रोत पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सरपंचों को संबंध करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, पानी को पारंपरिक जल स्रोत पर हमें काम करना होगा , ताकि आने वाले कल के लिए जल को बचाया जा सके। इस मौके पर हांडला सरपंच प्रतिनिधि श्री कोलायत सरपंच एसोसिएसन के अध्यक्ष जय सिंह भाटी सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी राणासर सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह सांखला सरपंच गजे सिंह देवड़ा गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठा राम कुम्हारभोला सर सरपंच पवन कुमार दियातरा सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह भाटी भाने का गांव सरपंच ओम सिंह रणधीर सर सरपंच छैलू सिंह सहित एक दर्जन से भी अधिक सरपंचों से विधायक भाटी ने क्षेत्र क़ा फीड बैक लिया तथा क्षेत्र मे आमजन क़ा काम करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि आम जन की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ एक लंबी सड़क के लिए सुझाव मांगा है कि कहां सड़क बननी चाहिए इस होती सभी से सुझाव मांगा गया है। इस मौक़े भाजपा नेता प्रभात सिंह भाटी मंगेज सिंह भाटी पुखराज सिंह राज पुरोहित सहित दर्जनों ग्रामीण मौक़े पर साथ रहे।

खिलाडिय़ों ने गद्दे की रखी मांग
कपिल मुनि स्पोर्ट्स क्लब के अध्य्क्ष राम अवतार सैन ने विधायक को चीन से खिलाडिय़ों के लोंग जंप हेतु गद्दे के बारे मे बताया ताकी खिलाडी चोटिल ना हो सके। इस विधायक ने उन्हें उपलब्ध करवाने क़ा आश्वाशन दिया तथा खिलाडिय़ों के किसी भी तरह की कोई कमी नही रहेगी। खिलाडिय़ों के लिए हर संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |