पीएम मोदी के आह्वान पर युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने लगाई झाडू, कोडमदेसर मंदिर परिसर में किया श्रमदान, देखें तस्वीर

पीएम मोदी के आह्वान पर युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने लगाई झाडू, कोडमदेसर मंदिर परिसर में किया श्रमदान, देखें तस्वीर


खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों एवं तीर्थक्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांव कोडमदेसर में स्थित भैरु जी मंदिर में साफ़ सफ़ाई कर श्रमदान किया।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के लिए अनेकानेक अभिनव प्रयास निरंतर जारी है। देश के सभी तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश दिया उसके क्रियान्वयन के लिए भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित है। इस दौरान हाड़ला सरपंच जयसिंह भाटी, गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार,सुगनाराम मेघवाल सरपंच नैनिया,हरजीराम मेघवाल सरपंच गुढ़ा,टिकूराम मेघवाल सरपंच नोखड़ा,भोलासर सरपंच पवन जोशी, बीठनोक सरपंच भैरु सिंह,रणधीसर सरपंच छैलूसिंह, ग्रांधी सरपंच रामेश्वर सुथार, डेह सरपंच गजेंद्र सिंह देवड़ा, खाखूसर सरपंच नत्थूराम सुथार,मंगेजसिंह हाड़ला, गजेंद्र सिंह (जेडी मगरा),खारी सरपंच करणाराम कुम्हार,गणेश पंचारिया, सूरजडा सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह, मघा महाराज, भवानी सिंह चानी, दुर्गा महाराज,ओम प्रकाश गेधर,धर्माराम गोदारा,किशन सिंह नान्दडा, धीरेंद्र सिंह बरसलपुर, युद्धवीरसिंह भाटी सहित श्री कोलायत के भाजपा कार्यकर्ताओ ने सहभागिता निभाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |