
युवकों ने युवती का किया अपहरण, थाने में मामला दर्ज





युवकों ने युवती का किया अपहरण, थाने में मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के महाजन गांव में एक युवती को अपहरण कर ले गये। जानकारी के अनुसार महाजन निवासी युवक ने नामजद युवकों के खिलाफ अपनी बेटी का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। युवक ने भानीनाथ उर्फ भानीड़ा, योगेश नाई व उनके साथ आए करीब आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोहपर करीब 2:30 बजे भानीनाथ उर्फ भानीड़ा व योगेश नाई और उनके करीब 8-10 साथी जबरन उनके घर में घुसे और परिवादी की भतीजी का जबरदस्ती अपहरण कर ले गए। परिवादी ने बताया कि जब उसके भतीजे ने आरोपियों को रोकने का प्रयास कि तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


