
प्राईवेट स्कूल की बच्ची के साथ युवको ने की जबरदस्ती, परिजनों ने विरोध करने पर की मारपीट कहा लडक़ी को उठाकर ले जाएंगे




प्राईवेट स्कूल की बच्ची के साथ युवको ने की जबरदस्ती, परिजनों ने विरोध करने पर की मारपीट कहा लडक़ी को उठाकर ले जाएंगे
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में एक स्कूली बच्ची के साथ जबरदस्ती करने और परिजनों के विरोध करने पर उनसे मारपीट करने का मामला सामने आया है। छठी क्लास में पढऩे वाली इस लडक़ी को युवक कुछ दिन से परेशान कर रहे थे। लडक़ी ने घर परबताया तो परिजन विरोध करने पहुंच गए। युवकों ने मां को धक्का देकर गिरा दिया और अन्य परिजनों को मारने की धमकी दी।लडक़ी के परिजनों ने पुलिस को दी एफआईआर में कहा है कि उनकी बेटी एक चक के प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है। गांवके कुछ मनचले लडक़े उसे तंग कर रहे हैं। आए दिन छेड़छाड़ कर रहे हैं। 28 नवम्बर को बच्ची के साथ गई तो मोटरसाईकिल परसवार लडक़े होर्न बजाते हुए आए, जिसमें मुखत्यार सिंह, जगदीश, गुलजारसिंह, विक्रम सिंह, हरमेश सिंह, सुख चेन सिंह, बलविन्द्रसिंह आदि थे।इन युवकों ने अश्लील इशारे किए और मोटर साईकिल रोकी। विरोध करने पर मुखत्यार सिंह व जगदीश ने कहा हम तो ऐसे ही करेंगे। बाकी लडक़े भी जोर-जोर से हंस रहे थे। मुखत्यार ने बेटी का हाथ पकडक़र जबरन मोटर साईकिल पर बिठाने की कोशिश की।बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की तो धक्का दिया व चुन्नी खींचकर नीचे गिरा दिया। मैंने मेरी बच्ची को पकड़ लिया। बच्ची कोजबरन ले जाने की कोशिश की। तब शोर शराबा सुनकर पड़ोसी आए तो युवक भाग गये।बुधवार को हरदयाल सिंह व हथियार, लाठी, गड़ासियों से लैस होकर आये व कहा कि हमारे लडक़े ऐसे ही करेंगे। इस लडक़ी कोउठाकर ले जाएंगे। इनके डर से बच्ची स्कूल भी नहीं जा रही है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।




