बीकानेर: पतंग के मांझे से युवक का गला कटा, बच्चा छत से गिरा - Khulasa Online

बीकानेर: पतंग के मांझे से युवक का गला कटा, बच्चा छत से गिरा

बीकानेर. आखातीज पर जिले में होने वाली पतंगबाजी को लेकर हादसों की खबरें आने लगी हैं। रविवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। वहीं देशनोक थाना क्षेत्र के जेगला गांव में पतंग उड़ाते समय एक बच्चा छत से गिर गया, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ओमप्रकाश बाइक से श्रीगंगानगर सर्कल से गुजर रहा था। तभी अचानक पतंग की डोर आने से वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। पतंग की डोर से उसके गले पर कट लग गया। उसे लहूलुहान हालत में राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। उसके गले पर दो-तीन टांके लगे हैं। वहीं जेगला गांव में शनिवार को एक बच्चा पतंग उड़ाते समय छत से गिर गया। उसके कूल्हे और घुटने के पास से फ्रेक्चर हुआ है। गंगाशहर रोड पर एक स्कूटी सवार युवक मांझे की चपेट में आने से घायल हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26