
चिंचड मारने की दवा खाने से युवक की तबीयत बिगड़ी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक चिंचड़ मारने की दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बाद में परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसने पुलिस को बयान देते हुए पति-पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ जबरदस्ती वसूली करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां डुंगरोतो का बास देशनोक निवासी कुलदीप दान (23) पुत्र सवाईदान नेपुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि देशनोक निवासी बाबुदान व उसकी पत्नी सरोज कंवर तथा रामदान का उससे पैसों का लेन देन था। उससे ये लोगअधिक पैसे की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने चिंचड़ मारने की दवाई खा ली। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


