
बीकानेर: थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर युवक का हाथ कटा, ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप खुलासा न्यूज़, बीकानेर।







बीकानेर: थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर युवक का हाथ कटा, ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक का हाथ थ्रेसर मशीन में आने से कट गया। यह घटना 15 अप्रैल को जसरासर बिश्नोई बास में हुई।
इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता मांगीलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक गोरधनराम पुत्र रामचंद बिश्नोई ने लापरवाही से थ्रेसर मशीन को चालू कर दिया। इसी दौरान पास में खड़ा उनका पुत्र पुनमचंद मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ कट गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जसरासर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 338 (दुर्घटना से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

