कैबिनेट मंत्री को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक बीएससी फर्स्ट ईयर में का स्टूडेंट है, साथ ही पार्ट टाइम केटरिंग का काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अन्य पार्टी की राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित होकर उसने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री को धमकी दी थी। 3 मई को मंत्री के बेटे देवेंद्र खराड़ी ने कोटड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था। रविवार को पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया।

कोटड़ा पुलिस के अनुसार साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी जितेन्द्र कुमार अहारी (21) पुत्र हाजा राम अहारी निवासी बजारिया थाना खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से मंत्री खराड़ी को धमकी भरी पोस्ट डाली थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न प्रचार-प्रसार और राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर धमकी भरी पोस्ट की थी। आरोपी किसी अन्य राजनीतिक विचारधारा से ताल्लुक रखता है। जितेन्द्र खेरवाड़ा सरकारी कॉलेज बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है। साथ ही कैटरिंग का काम करता है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |