
युवक को लाठी-सरियों से पीटा, मामला दर्ज कर जांच शुरू






बीकानेर. युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार घायल युवक पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। जिसके पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गुंजन मेडिकल संचालक शिवप्रताप ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को लगभग सात बजे पूगल रोड स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप गया था। जहां से उसे रावला मंडी जाने वाली बस से जरुरी कागजात लेने थे। ऐसे में उसने अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के आगे एक होटल के आगे खड़ी कर दी। वहां पर एक औरत होटल के पास बैठी थी जो कि उसके पास आई और उससे बहसबाजी करने लगी और कहा कि आप मेरे साथ छेडख़ानी कर रहे हो। फिर एक लडक़ा आया व उसकी टीशर्ट पकडक़र गाली.गलौज करने लगा। उसके बाद लडक़े के चार-पांच अन्य साथी भी मौके पर आ गए। जिन्होंने उसे लाठी-सरियों से पीटा। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


