Gold Silver

शराब के नशे में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी में शनिवार देर शाम शराब के नशे में एक युवक ने गले पर ब्लेड से काट लिया। लहूलुहान हालत में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी से पुलिस वार्ड में पहुंची, जहां उसने घटना की जानकारी ली। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि वार्ड 31 निवासी मौसम मेघवाल ने शनिवार देर शाम घर पर था। उसने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में ब्लेड से अपने गले पर कट मार लिए। ब्लेड के कट के कारण से गले खून बहने लगा। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर तुरन्त लहूलुहान हालत में निजी वाहन से मौसम को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। गले में जख्म के कारण डॉक्टरों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना से पुलिस वार्ड में पहुंची, जहां पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26