[t4b-ticker]

मुख्य बाजार में हुई लड़ाई में युवक को चाकू लगा, बीकानेर रेफर

मुख्य बाजार में हुई लड़ाई में युवक को चाकू लगा, बीकानेर रेफर

बीकानेर। दियातरा गांव में दो गुटों में हुई मारपीट में एक युवक चाकू के वार से घायल हो गया। कोलायत उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीठनोक निवासी चैन सिंह दियातरा गांव में अपने भाई के पास आया हुआ था। गांव के मुख्य बाजार में श्याम सुंदर तथा कैलाश के साथ उसकी किसी बात को लेकर अनबन हो गई।

बात बिगड़ने से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान श्याम सुंदर ने चैन सिंह के बाजू पर चाकू से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायलावस्था में चैन सिंह को कोलायत अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कोलायत थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp