
सीढिय़ों से फिसला युवक,मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत एक श्रमिक की सीढिय़ों से फिसलने से मौत हो गई है। एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि बरसिंहसर लिग्नाईट परियोजना में कार्यरत श्रमिक आरसीपी 28 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र कुंवर सिंह रात को करीब एक बजे काम करने के बाद सीढिय़ों से नीचे आ रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गिरने से अचेत हो गया। जिसको तुरंत पीबीएम लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूलत:झारखंड के अनिल का सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया गया।


