युवक ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखा - अच्छे नहीं हैं भाई - Khulasa Online युवक ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखा - अच्छे नहीं हैं भाई - Khulasa Online

युवक ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखा – अच्छे नहीं हैं भाई

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर शहर के बाहरी इलाके में पदमपुर रोड पर बसी वीके सिटी कॉलोनी के पास मौजपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार देर रात किसी समय युवक ने खुद को गोली मार ली। सुबह लोगों ने झाडिय़ों में ंशव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो युवक के खुद को गोली मारने की जानकारी मिली। युवक के आसपास तलाशा तो एक कागज में कुछ लिखा मिला। यह युवक का सुसाइड नोट था। इसमें युवक ने किसी पर आरोप तो नहीं लगाया लेकिन अपने भाइयों को बुरा बताया।

 

परिवार वाले बोले युवक नशे का आदी सदर थाना एसएचओ कुलदीप चारण के अनुसार युवक जोगेंद्र पाल (40 ) पुत्र वेदपाल का शव सोमवार सुबह वीके सिटी के पास रोड पर झाडिय़ों में पड़ा मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो युवक के खुद को देशी पिस्तौल से गोली मारने का पता लगा। आसपास पता करने पर युवक के परिजनों की जानकारी मिली। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक की पहचान की। परिजनों ने युवक के नशे का आदी होने की जानकारी दी। आसपास तलाशा तो युवक का सुसाइड नोट मिला। इसमें युवक ने अपने भाइयों को बुरा बताया है। एसएचओ चारण के अनुसार इस आधार पर मामला सुसाइड का माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26