
युवक ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर। युवती को बहलाफुसला भगा ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त मां ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। कल्याणसर नया क्षेत्र निवासी युवती की मां ने षडय़ंत्रपूर्वक उसकी बेटी को बहलाफुसला भगा ले जाने तथा अपने साथ रुपये व गहने भी ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी भागीरथ जाट पुत्र रामलाल व मोहनलाल मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


