
नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को उतार मौत के घाट






नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को उतार मौत के घाट
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके के खारी चारणान में कोलायत में रहने वाले हेमाराम पुत्र नथाराम मेघवाल ने सात जनों पर अपने पुत्र को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार हेमाराम ने रामेश्वर लाल, श्यामलाल, विष्णुराम, सुंदर लाल, संतोष, भागीराम निवासी खारी चारणान व मूलाराम पुत्र चन्द्राराम निवासी गोविन्दर ने मेरे पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट कर पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी को सौपी गई है।


