
बीकानेर: युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, अधमरी हालत में रोही में छोड़ा भागे आरोपी




बीकानेर: युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, अधमरी हालत में रोही में छोड़ा भागे आरोपी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 29 नवंबर की रात सवा नौ बजे से लेकर 30 नवंबर की सुबह छह बजे के बीच की बताई जा रही है।
इस संबंध में पांचू निवासी लक्ष्मीनारायण सियाग पुत्र मोटाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि जगदीश गोदारा पुत्र केशुराम, ओमप्रकाश गोदारा, नरसीराम मेघराज साहु, गोपाल हरीराम सारण, रामाराम, नैमाराम गोदारा और सीताराम ने उसके भाई का अपहरण कर जानलेवा हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने जबरदस्ती दुकान में घुसकर उसके भाई का अपहरण किया और उसे रोही क्षेत्र में ले जाकर बुरी तरह पीटा। जिसके बाद युवक को अधमरी हालत में वहीं छोड़ दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 331(6), 140(2), 115(2), 127(2), 189(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस टीम ने घायल युवक का बयान दर्ज करने और घटनास्थल का निरीक्षण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।




