युवक का अपहरण कर होटल में बनाया बंधक

युवक का अपहरण कर होटल में बनाया बंधक

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के ऊचाईया गांव में कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाईल से आकर युवक का पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर एक होटल के कमरे में कैद कर उसके साथ मारपीट की। लूणकनरसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भगवानराम पुत्र बीरबलराम निवासी रोझा ने रुघाराम पुत्र गोदारा व तेजाराम, राजूराम, मेहरचंद, सदाम, श्रवण, महलवान, दानाराम सिहाग, कैलाश धतरवाल व सुनील जाट निवासी उदेशिया पर मामला दर्ज करवाया कि भगवानराम अपने रिश्तेदार छगनलाल के घर जा रहा था उसके साथ मोटरसाइकिल पर मनीराम रोझ के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में रुघाराम गोदारा ने मिल गया जो जान मारने की नियत से अपनी कैम्पर गाड़ी फिल्मी स्टाईल मे ंचलाते हुए टक्कर मारी हम नीचे गिर गये तभी एक बोलेरो गाड़ी और आ गई जिसमें करीब रुघराम,तेजाराम, राजूराम, सुनील जाट, श्रवणस, कैलाश सिहाग पिस्तौल व लाठियों से लैंस होकर नीचे उतरे और भगवानाराम के साथ मारपीट करने लगे उनके साथ अन्य लोग भी उसके बाद रुघाराम ने अपने साथियों के साथ कैमपर गाड़ी में डालकर अपहरण करके जाखडावाला फांटा के पास बंद पड़े गोदारा होटल के पीछे एक कमरे में बंधक बना लिया वहां पर सभी ने मेरे साथ मारपीट की तथा शराब के लिए रुपये मांगे। मैने रुपये के लिए मना कर दिया तो जबरदस्ती जेब से 3800 रुपये निकाल लिये। बाद में सभी ने मेरे को मौके पर ही छोड़कर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ईश्वर सिंह सउिन को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |