Gold Silver

युवक का अपहरण कर की मारपीट, छीने 22 हजार, 3 नामजद सहित एक-दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवक का अपहरण कर की मारपीट, छीने 22 हजार, 3 नामजद सहित एक-दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। जिले के फेफाना थानाक्षेत्र में कुछ लोगों ने रात को एक युवक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया और नगदी छीन कर फरार हो गए। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामला फेफाना थाना क्षेत्र का है। पीड़ित के भतीजे ने फेफाना पुलिस थाने में तीन नामजद सहित एक-दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पालाराम जाट (36) पुत्र बगड़ावत राम सहारण, निवासी चक 2 आरपीएम पिचकराई ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि 8 बजे उसका चाचा महेन्द्र पुत्र हजारीराम जाट निवासी चक 2 आरपीएम अपने घर पर था। तभी नरेश पुत्र रामकरण भाम्भू निवासी रतनपुरा, दिनेश जाट पुत्र रामजीलाल देदड़ जाट निवासी रतनपुरा और प्रकाश मूण्ड निवासी चक 9 केएनएन के साथ एक-दो अन्य व्यक्ति कैम्पर गाड़ी में सवार होकर उसके चाचा महेन्द्र के घर आए और उसके चाचा को आवाज दी। चाचा ने कहा कि कौन है, इतने में तीनों यह लोग उसके चाचा महेन्द्र के साथ मारपीट करते हुए उन्हें कैम्पर गाड़ी में डालकर जसाना सड़क के पास ले गए और मारपीट करने लगे। जेब से 22 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। पालाराम ने बताया कि रास्ते से आते हुए बाइक सवार महेंद्र और भूप ने चाचा को संभाला और गंभीर घायल अवस्था में नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्रा​थमिक उपचार के बाद चाचा को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपहरण, मारपीट और छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मुकदमे का अनुसंधान एएसआई इन्द्राजसिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26