
पानी की टंकी से कूदा युवक, बिजली के तारों से टकराकर सड़क पर गिरा, अस्पताल में भर्ती, देखे वीडियो






पानी की टंकी से कूदा युवक, बिजली के तारों से टकराकर सड़क पर गिरा, अस्पताल में भर्ती, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। श्री गंगानगर शहर के डी ब्लॉक स्थित वकीलों वाली डिग्गी के पास पार्क में बनी पानी की टंकी से गुरुवार को युवक ने छलांग लगा दी। युवक शाम करीब चार बजे टंकी पर चढ़ा। उसने उसी समय टंकी के ऊपर बनी रेलिंग से छलांग लगा दी। वह बिजली के खंभे की तारों से टकराता हुआ सड़क पर आ गिरा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वकीलों की डिग्गी इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम करीब चार बजे युवक टंकी पर चढ़ गया। उसने टंकी से छलांग लगा दी। इससे वह टंकी से पार्क के आगे लगे बिजली के खंभे में उलझता हुआ सड़क पर आ गिरा। उसके अचानक सड़क पर गिरने के साथ ही लोगों को वारदात की जानकारी मिली। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और जोधपुर डिस्कॉम को दी गई।
युवक की नहीं हुई पहचान
आसपास के लोगों ने युवक को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक डी ब्लॉक, वकीलों वाली डिग्गी या आसपास के इलाके का नहीं है। ऐसे में अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।


