Gold Silver

बीकानेर: हादसे में घायल युवक की मौत, मामला दर्ज

बीकानेर: हादसे में घायल युवक की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में बंबलू निवासी विक्रमसिंह पुत्र रघुवीरसिंह ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि उसके चाचा का बेटा भाई वीरेंद्रसिंह पुत्र कानसिंह ड्राइवर है। वह बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ जा रहा था। उसके साथ विक्रमसिंह पुत्र रामपालसिंह व भानीराम पुत्र राजू नाई गाड़ी में सवार थे। गांव हेमासर की रोही में हाइवे पर एक ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए सामने से उनकी गाड़ी को गलत दिशा में आकर टक्कर मारी। टक्कर के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वीरेंद्रसिंह को गंभीर चोट आई। उनके साथी को भी चोट आई। उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 14 मई को वीरेंद्रसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26